करवट बदल -बदल के॥
राते बिताते है॥
तेरा ही नाम लेके ॥
ख्वाबो में गाते है॥
आ जा आ जा आ जा॥
हम तुम्हे बुलाते है॥
रचती जब तू मेहदी॥
मेरा ही नाम लिखती॥
देखू जब मईदर्पण ॥
तेरी ही सूरत दिखाती॥
तेरी ही बात हम ॥
यारो को बातें है॥
आ जा आ जा आ जा॥
हम तुम्हे बुलाते है॥
लगाता हूँ जब मै तकिया॥
याद आती है तेरी बतिया॥
तू हंस हंस के मुझे पुकारे॥
मै आता नदिया किनारे॥
पानी में जब देखू ॥
तेरी सूरत नज़र आती है॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें