सूर्य चंदा भी हंस करके कहने लगे॥
हाथ हमसे मिलाओ तो हो फ़ायदा॥
सजा देगे बगिया खिला देगे कलियाँ॥
चहके गी चिड़िया ख़ुशी होगा मलिया॥
बात हमसे बताओ तो हो फ़ायदा॥
भूल जाओगे आदत जो है बेरुखी॥
तेरे आँचल में भर दूगा साड़ी ख़ुशी॥
जांच हमसे कराओ तो हो फ़ायदा॥
प्रातः उठ करके सुमिरन हमारा करो॥
गन्दी आदत से हरदम किनारा करो॥
बात हमसे बनाओ तो हो फ़ायदा॥
dyaan mujhase lagao to ho fayadaa..
जवाब देंहटाएं