पृष्ठ

गुरुवार, 17 नवंबर 2011

चल बोल राधे राधे चल बोल राधे राधे॥







बादशाह की कुर्सी पर बैठ गया शहजादे॥





चल बोल राधे राधे चल बोल राधे राधे॥





मिल बाँट दोनों खायेगे सब कुछ आधे आधे॥





चल बोल राधे राधे॥





कोई दिक्कत कही नहीं है..भरा है माल खजाना॥





सुख दुःख जीवन का साथी है लगा रहे आना जाना...





अब तो जोग साध ले साती कर ले साफ इरादे॥





चल बोल राधे राधे चल बोल राधे राधे॥





बच्चे मस्ती में पढ़ रहे है चल रहा रोजगार॥





मण्डी भी तो खूब गरम है बढ़ रहा व्यापार॥





चल के अबतो पूरा करेगे पहले वाले वादे॥





चल बोल राधे राधे चल बोल राधे राधे॥





तिगदम बाजी बहुत लगाया खूब मौज उड़ाया॥





अपने साथ हमहू का हिया हुआ दौडाया॥





अब तो धरम करम कुछ कर ले ओ मेरे शहजादे॥





चल बोल राधे राधे चल बोल राधे राधे॥




















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें