पृष्ठ

गुरुवार, 17 नवंबर 2011

कितने % लोग शौच के बाद हाथ साबुन या मिटटी से धोते है..

राज्यों का बटवारा .जिस प्रकार से आज कल राज्यों के बटवारे के बारे पढ़ा और सूना जा रहा है । वह बात सोचने योग्य है। लेकिन इस बात को सरकार को समझाना चाहिए की । अभी हमारे भारत देश में ६० से ७०% लोग शौच क्रिया के बाद हाथ साबुन या मिटटी से नहीं धोते है। जब की शहरो में इसकी संख्या कम है। अभी दिहात दिहात ही है। वह अशिक्षा अव्यवस्था की अधिकता है। ऐसा नहीं है । की हमारी सरकार या राज्य सरकार जनता के हित के लिए काम नहीं किया है। बहुत काम किया लेकिन गौर करने की बात यह है । की अगर उत्तर प्रदेश का बटवारा हो जाए तो क्या ५ साल में पिछड़े जिलो की हालत सुधर सकती है । ये मुस्किल काम सरकार को सोच समझ के ये कदम उठाना चाहिए क्यों की अगर सरकार लोकपाल बिल पास करती है। या कोइई और कानून बनाती है तो । वह जनता के हित के लिए ही होगा। लेकिन जनता तक सवतंत्रता पूर्वक बहुच जाए॥ तो आसान होगा । इस कारन हर एक रूप रेखा पर विचार करने के बाद ही राज्यों को बटवारा । हो जो देश हित के लिए होगा...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें